वाराणसी | इसे लेकर पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। हवाई अड्डे पर मेहमानों का स्वागत लोककला की प्रस्तुति से होगा। होटल में शहनाई की धुन से स्वागत किया जाएगा। जी-20 के कृषि विशेषज्ञों की बैठक नदेसर स्थित होटल में होगी। 17 से 19 अप्रैल तक आयोजित बैठक में जी-20 के सदस्य देशों के अलावा अन्य देशों के कृषि विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।शुक्रवार को नीदरलैंड की प्रतिनिधि चारलोट कॉर्नेलिया एरिना वरबर्ग एयर इंडिया के विमान से सुबह 11:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी। शनिवार को कनाडा, फ्रांस, इटली, यूके और इंडोनेशिया के प्रतिनिधि के साथ इंटरनेशनल क्राॅप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी आरीड ट्रॉपिक्स के डॉ. संजय अग्रवाल और वर्ल्ड फूड प्रोग्राम की मिस एलिशाबेथ फौरे भी पहुंचेगी। सबसे ज्यादा मेहमान रविवार को पहुंचेंगे, जिसमें 18 देशों के 55 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.