रोजगार मेले पर खरगे का कटाक्ष…..बहुत कम रोजगार दिया है, और बहुत देर से दिया 

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘रोजगार मेले’ को लेकर मोदी सरकार पर कटाक्ष कर बृहस्पतिवार को कहा कि बहुत कम रोजगार दिया है, और बहुत देर से दिया गया है। खरगे ने ट्वीट किया,‘‘मोदी जी फिर से रोजगार के नाम पर भर्ती पत्र बांट रहे हैं। कार्यक्रम में 50,000 पत्र रेल मंत्रालय के ही हैं। रेलवे में 3,01,750 पद खाली हैं। सरकारी मंत्रालयों में 30 लाख पद खाली हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार के 10वें वर्ष में किए गए इस स्टंट पर ‘बहुत कम दिया, बहुत देर से दिया’ सटीक बैठता है।’’
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ‘नया भारत’ नई नीतियों और रणनीतियों के साथ आगे बढ़ रहा है और उनकी सरकार अतीत के ‘प्रतिक्रियाशील दृष्टिकोण’ को छोड़कर प्रौद्योगिकी व बुनियादी ढांचे के मामलों में सक्रियता से काम कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.