गर्मी को लेकर अलर्ट हुआ भेल नगर प्रशासन व सीआइएसएफ का फायर अमला

भोपाल ।  गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। इस सीजन में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसे देखते हुए भेल नगर प्रशासन व सीआएसएफ फायर अमला भी अलर्ट हो गया है। आगजनी की घटना होने पर तत्काल फायर बिग्रेड अमला पहुंच जाता है और समय पर आग बुझाने का काम करता है। कुछ ऐसा ही नजारा भेल में देखने को मिला। दरअसल भेल के प्रशासनिक भवन में पांचवी मंजिल स्थित कार्यालय के एक कमरे में मंगलवार शाम करीब 4.15 पर खिड़की पर आग लग गई। आग एसी में शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना तत्‍काल सीआइएसएफ के अग्निशमन दस्ते को दी। सूचना मिलते ही अग्‍निशमन दस्‍ता मौके पर पहुंचा और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी भी तरह की हानि नहीं हुई। यदि समय पर अमला नहीं पहुंचता तो प्रशासनिक भवन में बड़ी आग लग जाती। इससे पहले भी गर्मियों में भेल में आग लगने की घटनाएं हुई हैं, लेकिन भेल के सीआइएसएफ के अमले के अलर्ट होने से तत्काल आग बुझाई गई हैं। भेल के प्रवक्ता विनोदानंद झा ने बताया कि गर्मी को देखते हुए सीआइएसएफ का फायर बिग्रेड अमला सर्तक है। आगजनी की घटना कारखाने में कहीं भी न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

आगजनी की घटनाओं के लेकर भेल प्रबंधन के निर्देश पर सीआइएसएफ अमला समय-समय पर माक ड्रिल भी करता है। गर्मी से पहले भेल ने आगजनी की निपटने के लिए कमर कस ली है। कारखाने के प्रशासनिक भवन से लेकर सभी नौ ब्लाक में आग बुझाने के प्रबंध किए गए हैं। अग्निश्मन यंत्र की जांच की गई है, जो जगह-जगह लगे हैं। इसके अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों को जरा भी आग लगने पर तत्काल सूचना देने के लिए आग्रह किया जा रहा है। अधिकारी व कर्मचारी भेल कारखाने व टाउनशिप में कहीं भी आग लगने पर तुरंत फायर अमले को सूचना देते हैं। भेल के फायर अमले में तैनात जवान शहर के अलग-अलग इलाकों में लगने वाली आग बुझाने में भी नगर निगम प्रशासन की मदद करते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.