देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है और उसने सख्त दिशा निर्देश जारी किए है. राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइंस के मुताबिक प्रदेश की सभी कोविड लैब को पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं, कोरोना पॉजिटिव सैंपल पाए जाने पर उनकी जीनोम सिक्वेंसिग की जाएगी.
मास्क और सेनेटाइजर का करे इस्तेमाल
स्वास्थ्य विभाग की ओर बुजुर्ग व बच्चों को भीड़ भाड़ में ले जाने से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही लोगों से सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.
चिकित्सकों व पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
कोविड अस्पतालों में आक्सीजन, दवा, जांच और रोस्टर के आधार पर चिकित्सकों व पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिन जिलों में ज्यादा रोगी हैं, वहां महानिदेशक व निदेशक स्तर के अधिकारियों की निगरानी में माकड्रिल होगी.बता दें कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को देशव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.