जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को राजस्थान में कोरोना से तीन लोगों की मौतें हो गई हैं। कोरोना से झालावाड़ में दो और बीकानेर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में एक दिन में कोरोना के 197 नए मामले सामने आए हैं, जो बेहद चिंताजनक है।राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में सोमवार को कोविड-19 के 197 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि जनवरी से 10 अप्रैल तक वायरस के कारण 14 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य में अब तक कुल 9,670 मरीज इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।पिछले 24 घंटों में झालावाड़ (2) और बीकानेर (1) से मौत की सूचना मिली है। इस बीच संक्रमण की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने नमूनाकरण बढ़ाने का निर्णय लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.