जैसलमेर में 35 करोड़ की हेरोइन सहित चार तस्कर गिरफ्तार

जैसलमेर : क्राइम ब्रांच को हेरोइन तस्करी मामले में बड़ी सफलता मिली है। राजस्थान जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा दिनेश ने बताया कि जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र व जैसलमेर कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्रवाई कर पाकिस्तान से लाई गई कुल नौ किलोग्राम हेरोइन बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त तस्करों पर अपराध शाखा पुलिस मुख्यालय जयपुर की टीम करीब एक माह से नजर रखी हुई थी।

उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी (अपराध शाखा) राहुल प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से उच्च मादक पदार्थ हेरोइन तस्करी कर राजस्थान के जैसलमेर के रास्ते सप्लाई की जा रही है। साथ ही राजस्थान के अन्य जिलों में और पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली तक अवैध रूप से पहुंचाई जा रही है। रविवार को विश्वसनीय सूचना मिलने पर मुख्यालय से टीमें गठित कर जैसलमेर रवाना की गईं।

जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में सूचना के अनुसार अमर लाल भादू निवासी सूरतगढ़ को 500 ग्राम हेरोइन मय बोलेरो कैंपर के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अमर लाल के अनुसार सुथार मंडी रोड पर रहने वाले रामचंद्र विश्नोई के घर से 500 ग्राम हेरोइन और बरामद की गई व उसे गिरफ्तार कर मोहनगढ़ पुलिस थाना जिला जैसलमेर में प्रकरण दर्ज किया है। उसके बाद सूचना अनुसार जैसलमेर कोतवाली थाना इलाके से जोगेन्द्र सिंह निवासी बटोडा जैसलमेर को 8 किलोग्राम हेरोइन के साथ घर से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर हेरोइन तस्कर माधो सिंह निवासी म्याजलार जैसलमेर को गिरफ्तार कर कोतवाली जैसलमेर में प्रकरण दर्ज किया गया।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.