पाकिस्तान में आईईडी विस्फोट में 2 सैनिकों की मौत

पेशावर । पाकिस्तान के खैबर कबायली जिले की बारा तहसील में शनिवार को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में कम से कम दो सैनिकों की मौत हो गई। मीडिया ने पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के हवाले से बताया कि हमले में नायब सूबेदार हजरत गुल (37) और सिपाही नजीर उल्लाह महसूद (34) मारे गए।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा कि घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बल और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी तरह की एक घटना शुक्रवार शाम को स्वाबी जिले में भी हुई, जहां आतंकवादियों ने एक हथगोले से उनके वाहन पर हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इफ्तार से कुछ मिनट पहले प्रसिद्ध यार हुसैन मार्केट में स्वाबी हमले की सूचना मिली थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.