इंदौर की नवनियुक्त निगमायुक्त हर्षिता सिंह ने पदभार संभाला

इंदौर ।    इंदौर की नई निगमायुक्त हर्षिता सिंह ने बुधवार को पदभार संभाल लिया। वह प्रतिभा पाल की जगह लेंगी।नवनियुक्त निगमायुक्त हर्षिता सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन की सुविधाओं में जो भी कमी है या खामियां हैं उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। आज आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में कई आधुनिक चीजें आ गई हैं। हम इस पर ध्यान देंगे और कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर ध्यान देंगे। गौरतलब है कि हाल ही शहर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें बचाव दल घटनास्थल पर करीब डेढ़ घंटे के बाद पहुंचा था। इससे हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ गई थी। यदि दल पहले पहुंच गया होता तो कई जानें बच जाती। उन्होंने कहा कि विकास की, सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रहेगा। साथ ही आम लोगों की छोटी-छोटी परेशानियों को दूर करने पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में कई तरह के काम चल रहे है। यदि इन्हें निश्चित समय में पूरे करने हों तो, हमें अपनी काम की क्षमताओं को बढ़ाना होगा। इसके लिए सभी को साथ काम करना होगा। यदि हम अपनी पूरी क्षमता से काम करेंगे तो शेष काम भी जल्द पूरे हो जाएंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.