पुतिन के विशिष्ट सुरक्षा दस्ते के अधिकारी ने युद्ध के विरोध में छोड़ा देश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खुफिया व्यक्तिगत सुरक्षा सेवा के अधिकारी रहे ग्लेब काराकुलोव ने युद्ध के दौरान ही उनका साथ छोड़ दिया। काराकुलोव ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रपति युद्ध अपराधी बन गए हैं। अब रूस-युक्रेन युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है। काराकुलोव कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं।

रूसी राष्ट्रपति तेजी से पड़ रहे अलग-थलग

वह पुतिन के उस सुरक्षा घेरे का हिस्सा थे, जहां तक देश के कुछ चुनिंदा लोगों की ही पहुंच होती है। उनके पास पुतिन के जीवन संबंधी विवरण के साथ ही कई गोपनीय जानकारियां भी होंगी। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति तेजी से अलग-थलग पड़ रहे हैं।पुतिन सेल फोन या इंटरनेट का उपयोग नहीं करते हैं और जहां कहीं भी जाते हैं रूसी सरकारी टेलीविजन की पहुंच पर जोर देते हैं। उन्होने कहा कि पुतिन अब हवाई जहाज से सफर करने से बचते हैं और एक विशेष बख्तरबंद ट्रेन में यात्रा करते हैं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.