तार से गिरी चिंगारी ने 7 बीघा गेहूं की फसल को किया राख

वाराणसी | थाना क्षेत्र के भीष्मपुर ताल गांव में रविवार को दोपहर बाद हाईटेंशन तार से गिरी चिंगारी से गेहूं की सात बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के घंटों अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि लालपुर विद्युत उपकेंद्र से भीष्मपुर गांव के लिए विद्युत आपूर्ति होती है।रविवार को तेज हवा के कारण बिजली के तार से चिंगारी निकली और गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे खरपत्तुपाल की 18 बिस्वा, ऋषि सिंह 20 बिस्वा, अमर सिंह का 20 बिस्वा, सुभाष सिंह की 30 बिस्वा, बब्बन सिंह का 10 बिस्वा, दयाशंकर का 30 विश्वा, गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेत  से उठ रही आग की लपट देखकर ग्रामीण लाठी-डंडे बाल्टी लेकर खेत की तरफ दौड़े और घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से इतनी बड़ी घटना घटी है। जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार विद्युत विभाग के लोगों पर कार्रवाई के साथ हैं जली फसल के किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.