चूरू | सालासर बालाजी के दर्शन कर हरियाणा लौट रहे एक परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय रेफल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से तीन घायलों को गंभीर हालत में हिसार रेफर कर दिया गया। हादसा चूरू जिले के सादुलपुर थाना इलाके में हुआ।जानकारी के अनुसार हरियाणा के हिसार जिले के सिहाड़वा गांव का एक परिवार सालासर बालाजी के धोक लगाने आया था। बालाजी के धोक लगाने के बाद शनिवार देर रात को परिवार के लोग पिकअप से अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान राजगढ़ चूरू हाईवे पर रतनपुरा गांव के पास रात करीब एक बजे ट्रक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए और परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं।हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों और घायलों को पिकअप से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां से तीन घायलों को गंभीर हालत में हिसार रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को मॉर्च्यूरी में रखवाया है। मृतकों की पहचान विमला (63), कृष्णा (60), सरस्वती (5) अंकित (8) और अंजलि (5) के रूप में हुई है। हादसे में सोनू, ओम और प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको हिसार रेफर किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.