बारातियों से भरी एसयूवी नहर में गिरी, दूल्हे के 7 परिवारीजनों की मौत, 4 की हालत गंभीर

भुवनेश्वर । ओडिशा के संबलपुर जिले में हृदय को दहला देने वाली घटना हुई है। बारातियों से भरी एसयूवी नहर में गिर जाने से दूल्हे पक्ष के कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। घटना शुक्रवार तड़के की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान अजीत खमारी, दिव्या लोहा, सरोज सेठ, सुमंत भोई, सुबल भोई और रमाकांत भोई के रूप में हुई है। सातवें मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायलों को संबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि झारसुगुड़ा जिले के लडधरा गांव से दूल्हे के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को लेकर वाहन गुरुवार शाम संबलपुर में घाम पुलिस थाना क्षेत्र के परमपुर इलाके में गया था। रात के खाने के बाद दूल्हे पक्ष के कुछ सदस्य एक एसयूवी में घर लौट रहे थे। इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और देर रात 2 बजे वाहन नहर में गिर गया। एक घायल ने बताया कि हमने वाहन के शीशे तोड़े और खुद को बचाने में कामयाब रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.