छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में बारातियों से भरी बस और एक ट्रक की जोरदार भिड़ंत हुई है। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गिधौरी के पास बाराती बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हुई है। हादसे में 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं, एक शख्स की मौत हो गई। घायलों में 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज बिलाईगढ़, गिधौरी और कसडोल के अस्पतालों में चल रहा है। वहीं, कुछ लोगों को रायपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा कि पचरी गांव से बारात कुर्रा रायपुर गई थी। वापसी के दौरान गिधौरी के पास बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
हादसे में एक की मौत
रिपोर्ट के अनुसार हादसे में एक शख्स की मौत हुई है। मृतक का नाम बसंत कुमार साहू बताया जा रहा है। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.