महिला फुटबॉल लीग में 16 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया

महिला फुटबॉल लीग (आईडब्ल्यूएल) के लिए 16 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ)के ऑफिस में निकाले गए ड्रॉ में दोनों ग्रुपों में पहले चार स्थान पर रहने वाली टीमों को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिलेगा। एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरन के अनुसार 25 अप्रैल से शुरू हो रही लीग की पहली आठ टीमें अगले वर्ष होने वाली लीग के लिए क्वालिफाई करेंगी। दोनों ग्रुपों में शामिल टीमें इस प्रकार हैं।

ग्रुप ए : गोकुलम केरला एफसी, माता रुकमणि एफसी, होप्स एफसी, मिसाका यूनाइटेड एफसी, कहानी एफसी, ईस्ट बंगाल एफसी, स्पोट्र्स ओडिशा, मुंबई नाइट्स एफसी।

ग्रुप बी : सेतु एफसी, किकस्टाट्र्स एफसी, सेल्टिक क्वींस एफसी, ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन, सीआरपीएफ एफसी, चर्चिल ब्रदर्स एफसी, लॉडर््स एफए कोच्चि, ओडिशा एफसी।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.