जेब में रखा मोबाइल धमाके के साथ फटा, युवक की जांघ झुलसी

अजमेर | चूरू शहर में एक युवक की जेब में रखा मोबाइल फोन धमाके के साथ फट गया। युवक जब तक कुछ समझ पाता, उसकी जींस में आग लग गई। उसने फौरन मोबाइल फोन को निकाला और सड़क पर फेंक दिया। इतनी ही देर में उसकी जांघ जल गई। गहरा जख्म हो गया है। धमाके से आसपास से गुजर रहे राहगीर भी सहम गए। युवक के साथ बाइक पर उसका छोटा भाई था।अरबाज खान (19) निवासी वार्ड 42, चूरू शहर ने बताया कि बुधवार को उसके छोटे भाई नदीम (17) की परीक्षा थी। नदीम 12वीं में है।

उसका अंग्रेजी (अनिवार्य) विषय का पेपर था। उसका सेंटर रतनगढ़ रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में था। दोपहर करीब 12 बजे पेपर खत्म होने के बाद अरबाज अपने छोटे भाई नदीम को बाइक पर लेकर घर लौट रहा था। सेंटर से ढाई किलोमीटर आगे जैन केशर बालिका स्कूल के पास पहुंचा था। अचानक चलती बाइक पर जेब में धमाका हुआ। जिस जेब में स्मार्ट फोन रखा था, उसमें आग लग गई। अरबाज ने तुरंत बाइक को रोका। जेब से मोबाइल को निकालकर दूर फेंका।अरबाज ने बताया कि मोबाइल फटने की घटना के बाद वह घबरा गया। इस दौरान उसके मोहल्ले का खालिद वहां से गुजर रहा था। खालिद ने उसको तुरंत प्राइवेट गाड़ी से डीबी हॉस्पिटल पहुंचाया।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.