मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुभकामनाएं दीं

भोपाल ।    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश दिया कि मैं देवी माता से प्रार्थना कर रहा हूं कि नया साल सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नवरात्रि में पूरा प्रदेश मां की भक्ति में लीन रहता है। यह सच्ची उपासना का पर्व है। हम बेटी, बहन और मां को शक्ति-देवी मानते हैं। यह हमारे देश का मूल है। माताओं, बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के बिना समाज और देश को सशक्त नहीं बनाया जा सकता है। प्रदेश में उनके राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण का अभियान जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नवरात्रि के साथ उगादी भी है, नववर्ष का प्रारंभ हो रहा है. सभी को भारतीय नव वर्ष, गुड़ी पड़वा, चैती चांद और चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौधारोपण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आंखों में आंसू नहीं,आत्मविश्वास भरी मुस्कान देखना चाहता हूं

गुड़ी पड़वा पर मुख्यमंत्री श्री चौहान अपनी पत्नी श्रीमती के साथ. साधना सिंह ने मुख्यमंत्री आवास पर गुड़ी लगवाई। यह गुड़ी शुभ प्रतीक और विजय पताका का रूप धारण करती है। गुड़ी पड़वा के दिन घर के दरवाजे पर गुडिया रखने की परंपरा है। यह महाराष्ट्र में अधिक प्रचलित है। भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में शुभ कार्यों की शुरुआत गुड़ी पड़वा से होती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.