तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम

कच्चे तेल की कीमत में हाल में आई गिरावट पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 0.62 डॉलर या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 73.59 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 0.61 या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 67.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

पिछले दिनों अमेरिका में एसवीबी और सिग्नेचरa बैंक के डूबने के बाद मंदी की आशंका के कारण कच्चे तेल में बड़ी गिरावट हुई थी।

आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों नहीं हुआ बदलाव

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है। बड़े महानगरों में दाम जस के तस बने हुए हैं।

हर दिन जारी होते हैं नए दाम

तेल कंपनियां कच्चे तेल की कीमत के आधार पर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी करती हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकार के कर, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन शामिल होता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.