मैक्सिको सिटी । हर किसी की अपनी हॉबी होती है। आजकल लोगों ने घर में कोई न कोई जानवर पालने का शौक होता है और जो पेट सबसे ज्यादा लोगों के घरो में होते हैं, वे डॉग्स हैं। हालांकि, डॉग्स के साथ-साथ कैट्स भी लोगों के पसंदीदा पालतू जानवरों में टॉप पर होती है, लेकिन कुछ लोगों को पक्षी पालना भी अच्छा लगता है। हालांकि शायद ही आपने किसी ऐसे शख्स के बारे में सुना होगा, जिसे मगरमच्छ जैसे भयानक जानवर को पालने का शौक हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैक्सिको के रहने वाले 29 साल के जोनाथन अरैजा ने अपने घर में कोई क्यूट या सॉफ्ट जानवर पालने के बजाय मगरमच्छ को पाल रखा है। ये सुनकर हमारी-आपकी हवाइयां भले ही उड़ रही हों, लेकिन जोनाथन हर पल मगरमच्छों के साथ-साथ रहते हैं। आमतौर पर अपने एग्रेसिव नेचर के लिए मशहूर मगरमच्छों को घर में शायद ही कोई पालना चाहेगा, लेकिन जेनाथन को एक मादा मगरमच्छ में ऐसा न जाने क्या दिख गया कि उसने इसे घर में पाल लिया। मगरमच्छ का नाम गैमोरा रखा है और उसका कहना है कि ये किसी पालतू कुत्ते की तरह ही व्यवहार करती है। घर में वो कहीं भी घूम सकती है, चाहे ये उसकी कुर्सी, बिस्तर या फिर सीढ़ियां हों। बहुत कम ही मगरमच्छ इस तरह से बंधे हुए रहना पसंद करते हैं, लेकिन गैमोरा उसके साथ ढल चुकी है।
मगरमच्छ के मजबूत जबड़े देखकर शायद ही कोई उसे अपने मुंह तक लाने की हिम्मत करेगा, लेकिन जोनाथन के मुताबिक गैमोरा को न सिर्फ वो गोद में उठाकर प्यार करता है, बल्कि उसे नज़दीक आने की भी इज़ाजत है। उसके साथ घर में दो छोटे डॉग्स और एलिगेटर टर्टल्स भी हैं। उसे खास डाइट दी जाती है और जोनाथन खुद इस बात का ख्याल रखते हैं कि उसके हिसाब से माहौल को ढाले रहा जाए। दिलचस्प तो ये भी है कि जोनाथन की गर्लफ्रेंड भी गैमोरा से नहीं डरती है, जबकि वो जिस प्रजाति से ताल्लुक रखती है, वो मगरमच्छों की खतरनाक प्रजाति है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.