भारतीय टेनिस स्टार 43 साल के रोहन बोपन्ना एटीपी मास्टर्स 1000 जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हो गए। बोपन्ना और उनके 35 साल के ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैट एबडेन ने बीएनपी परिबास ओपन का युगल खिताब जीत लिया। बोपन्ना-मैट ने नीदरलैंड के वेटले कूलहोफ और ब्रिटेन के नील कूपस्की को फाइनल में 6-3, 2-6, 10-8 से हराया।
बोपन्ना से पहले कनाडा के डेनियल नेस्टर ने 2015 सिनसिनाटी मास्टर्स में 42 साल की उम्र में खिताब जीता था। अपना 10वां एटीपी मास्टर्स फाइनल खेल रहे बोपन्ना ने कहा कि ये बेहद खास रहा। उन्होंने कहा कि मैं कई वर्षों से हिस्सा ले रहा हूं और अन्य खिलाड़ियों को जीतता हुआ देखता रहा हूं। कई मैच काफी मुश्किल थे। फाइनल में हमारे सामने मजबूत प्रतिद्वंद्वी थे। बोपन्ना ने कहा कि मेरी पिछले सबसे उम्रदराज चैंपियन नेस्टर से बात हुई थी, तो मैंने उन्हें कहा था कि क्षमा करना, मैं आपका रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा हूं।
बोपन्ना का यह पांचवां मास्टर्स 1000 युगल खिताब है। पिछल खिताब उन्होंने 2017 में मोंटे कार्लो में जीता था। यह रोहन और एबटेन का साल का तीसरा फाइनल था। इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी अब तक टूर स्तर पर 24 ट्रॉफियां जीत चुके हैं।
सेमीफाइनल में बोपन्ना-मैट ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन जॉन इस्नर और जैक सोक को हराया था। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में फेलिक्स आगुर एलिस्मे और डेनिस शापोवोलोव को हराया था। दुनिया में पूर्व नंबर तीन रह चुके बोपन्ना इस जीत के साथ युगल में चार पायदान का सुधार करते हुए 11वें स्थान पर आ गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.