मुंबई। पिछले कुछ महीनों से बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इन दिनों मुंबई से सटे मीरा रोड परिसर में बाबा का दरबार लगा हुआ है, जहां पर धीरेंद्र शास्त्री के काफी संख्या में अनुयायी पहुंचे हैं. इस बीच, बाबा के दरबार से चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिसकी शिकायत 50 से अधिक महिलाओं ने पुलिस थाना में की है. महिलाओं ने पुलिस थाने में जाकर पुलिस को बताया है कि बाबा के दरबार में किसी ने उनके मंगलसूत्र और सोने की चेन चुरा लिए हैं. मीरा रोड पुलिस थाने के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महिलाओं की शिकायत के आधार पर पुलिस की टीम घटना की जांच करेगी. आपको बता दें कि हाल के दिनों में बागेश्वर बाबा काफी चर्चा में हैं. उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा है. यह आरोप नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने लगाया है. श्याम मानव कहते है कि, बाबा केवल ढोंग रच रहे हैं. उनके पास कोई दैविक सिद्धियां नहीं हैं. वहीं, श्याम मानव की ओर से लगाए इन आरोपों का कई हिंदू संगठन विरोध जता रहे हैं. हालांकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ बीजेपी नेताओं ने भी समर्थन दिया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई बार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात दोहरा चुके हैं. वह अपने प्रवचनों में लोगों से इस संबंध में ऐसा अपील करते भी दिखाई देते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.