आरबीआई की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद सरकारी और गैर-सरकारी बैंक लगातार एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं। इस कारण बैंक एफडी पर मिलने वाला औसत रिटर्न पिछले एक साल में 5.5 प्रतिशत से बढ़कर 7 प्रतिशत पर आ गया है।
पिछले कुछ समय में देखा गया है कि बड़े बैंकों की अपेक्षा स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी में निवेश पर अधिक ब्याज दे रहे हैं। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 9.5 प्रतिशत तक की ब्याज दे रहा है।
आम ग्राहकों के लिए एफडी पर ब्याज दर
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 181-201 दिनों की एफडी पर बैंक की ओर से 8.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। 501 दिनों की स्पेशल एफडी पर भी निवेशकों 8.75 प्रतिशत और 1001 दिनों की स्पेशल एफडी पर 9.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दर
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक 181 से 201 दिनों और 501 दिनों की एफडी का विकल्प चुनता है, तो उसे 9.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, 1001 दिनों की एफडी पर निवेशकों 9.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
रेपो रेट में हुआ 2.50 प्रतिशत का इजाफा
पिछले साल आरबीआई ने रेपो रेट में इजाफा करना शुरू किया था। उस समय से मई 2022 में 0.40 प्रतिशत, जून 2022 में 0.50 प्रतिशत, अगस्त 2022 में 0.50 प्रतिशत, सितंबर 2022 में 0.50 प्रतिशत, दिसंबर 2022 में 0.35 प्रतिशत और फरवरी 2023 में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी रेपो रेट में की गई है। इस कारण रेपो रेट 4.00 प्रतिशत और 6.50 प्रतिशत पर आ गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.