ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में एमपी का जलवा:सिवनी फॉरेस्ट के अधिकारी-कर्मचारियों ने किया अच्छा प्रदर्शन, जीते कई मेडल
राष्ट्र चंडिका,सिवनी/ 26वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट का आयोजन देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर 3 और जिमखाना क्लब पंचकुला (हरियाणा) में किया गया था। इसमें देश भर के 28 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेश के लगभग 2500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
पंचकुला में आयोजित 26वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सिवनी फॉरेस्ट के उत्तर सामान्य वनमंडल के उप वनमंडल अधिकारी लखनादौन गोपाल सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी शिकारा रूचि पटेल, वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी उत्पादन स्वाति सिन्हा, वन रक्षक उर्मिला भलावी ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है।
कई खेलों का होगा आयोजन-26वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में एथलेटिक्स, आर्चरी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, स्नूकर, ब्रिज, कैरम, चैस, क्रिकेट, फुटबॉल, गोल्फ, हॉकी, कबड्डी, लॉन टेनिस, शूटिंग, स्क्वैश, स्वीमिंग, टेबल टेनिस, टग ऑफ वॉर, वॉलीबाल, वेट लिफ्टिंग सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया था।
गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीते-इसमें सिवनी जिले के फॉरेस्ट सिवनी की टीम ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। तीरदांजी में गोल्ड मेडल, ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
शानदार खेल का प्रदर्शन-आयोजित खेल में सिवनी फॉरेस्ट के उत्तर सामान्य वनमंडल के उप वनमंडल अधिकारी लखनादौन गोपालसिंह ने डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल और भाला फेंक में चतुर्थ स्थान, वन परिक्षेत्र अधिकारी शिकारा रूचि पटेल ने तीरदांजी में गोल्ड मेडल, वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी उत्पादन स्वाती सिन्हा ने टेबल टेनिस में चतुर्थ स्थान, वहीं वन रंक्षक उर्मिला भलावी ने रिलेरेस में ब्रॉन्ज मेडल व 21 किमी मैराथन में चतुर्थ स्थान पाया।