नडडा खुद राष्ट्रविरोधी, इसकारण दूसरों को राष्ट्रविरोधी कह रहे: खड्गे 

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान पर पलटवार कर कहा है कि वे ही राष्ट्रविरोधी हैं, और दूसरो को राष्ट्रविरोधी इसकारण कह रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ने कहा, मैं नड्डा के बयान की निंदा करता हूं। अगर राहुल गांधी को संसद में बोलने का मौका मिला, तब वे सारी बातें जरूर बताएंगे इसलिए वे डर रहे हैं। वे उन्हें सदन में क्यों बोलने का मौका नहीं दे रहे हैं?

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के बारे में अगर कहीं भाषण होता है और कोई उस पर बात करे तब क्या वहां राष्ट्रविरोधी होते हैं? खुद मोदी जी ने 6-7 देशों में जाकर भारत के नागरिकों का अपमान किया तब पहले उन्हें माफी मांगनी चाहिए। क्या राहुल गांधी कभी राष्ट्रविरोधी हो सकते हैं। इससे पहले जे.पी. नड्डा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है। जनता द्वारा बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी इस देशविरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.