नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने विदेश जा रही एक महिला के बैग से एम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद किया है। आरोपी महिला ने ड्रग्स को तीन लेडीज पर्स व चूड़ी रखने में इस्तेमाल होने वाले सात अलग अलग बाक्स में छिपाकर रखा था। अधिकारियों के मुताबिक महिला के पास से बरामद ड्रग्स की कीमत 4.78 करोड़ रुपये आंकी गई है।
महिला को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। सीआइएसएफ के अधिकारी ने बताया कि नौ मार्च को टर्मिनल तीन के चेक इन एरिया में सीआईएसएफ कर्मियों ने एक महिला यात्री की गतिविधियों को संदिग्ध पाया। कर्मी उस महिला संदिग्ध की गतिविधियों पर निगरानी रखी और बाद में उसे हिरासत में ले लिया। छानबीन में पता चला कि महिला यात्री का नाम सईदा अबीदा है। वह कतर एयरवेज के विमान से दोहा जाने के लिए दिल्ली हवाई अड्डा पर आई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.