हिसार में जीआरपी से सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर रघुबीर ने शुक्रवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें रेलवे पुलिस के कर्मचारियों व अधिकारियों पर प्रताड़ना करने के आरोप लगाए है। मृतक ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि एक झूठी रिपोर्ट तैयार कर उस पर एसएचओ से साइन करवाकर डीएसपी को दी। फिर उसकी बदली कर दी गई। उसके पांच महीने बाद विभागीय जांच खुलवा दी
अधिकारियों पर लगाए आरोप
मृतक रघुबीर गांव बिचपड़ी का रहने वाला है। वहीं सुसाइड की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। रघुबीर ने सरसौद-पंघाल के बीच ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। रेलवे ट्रैक पर चश्मा भी मिला है। एक महीने पहले ही रघुबीर रेलवे से सेवानिवृत हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। मृतक ने सुसाइड नोट के अंत में लिखा है कि इसकी एक कॉपी घर पर भी पड़ी है। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक वह शव नहीं उठाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.