बस्तर में फिर कोरोना की दस्तक, 75 वर्षीय महिला निकली पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ : बस्तर जिले में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है। जहां एक 75 वर्षीय महिला की रिपोर्ट एंटीजन पॉजिटिव आने के बाद उसे मेकाज भेजा गया, लेकिन उसे देखने के बाद चिकित्सकों ने उसे होम आइसुलेशन में रहने की सलाह दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए महारानी अस्पताल के डॉक्टर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि जगदलपुर की रहने वाली महिला (75) को लंग में इंफेक्शन होने के कारण उसे उपचार के लिए महारानी अस्पताल लाया गया था, जहां जांच के दौरान महिला का पहले एंटीजन टेस्ट किया गया, जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को भर्ती करने के लिए मेकाज रेफर किया गया।

जहां मेकाज के चिकित्सकों ने महिला को होम आइसोलेट कर दिया है, महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से उसकी ट्रैवल हिस्ट्री भी पूछी गई, लेकिन महिला कहीं बाहर नहीं गई थी, महिला को होम आइसोलेशन करने के बाद उसके घर के सदस्य को बाहर नहीं जाने की बात कहने के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों का भी टेस्ट करने की बात कही गई है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.