नर्मदा के बड़े पुल से धार के युवक ने लगाई छलांग, लोगों ने बचाया

बड़वानी ।   जिला मुख्यालय से करीब पांच किमी दूर नर्मदा नदी के बड़े पुल से शुक्रवार को एक युवक ने छलांग लगा दी। उसे वहां मौजूद इंटेकवेलकर्मी ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम से उस युवक को बचा लिया। लोगों के अनुसार बड़वानी के समीप छोटी कसरावद नर्मदा पुल से एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते छलांग लगा दी। वहीं नर्मदा में कूदे व्यक्ति को देख नगर पालिका इंटकवेल कर्मी बबलु डोडवे ने लाइफ सपोर्ट रिंग नर्मदा में फेंक व्यक्ति की जान बचाई। मौके पर एसडीआरएफ टीम के आने के पहले ही नाविकों द्वारा नर्मदा में कूदे करण पुत्र अमृतलाल निवासी सिरसी जिला धार को नर्मदा से बाहर निकाला, जिसे एसडीईआरएफ टीम द्वारा अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। गौरतलब है की छोटी कसरावद नर्मदा पुल सुसाइड पाइंट बन गया है। इसके चलते कूदने वालों की जान बचाने पुल पर जाली लगवाने की मांग कई संगठनों द्वारा की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.