वाराणसी | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे (17-18 मार्च) शुक्रवार को शहर में होंगे। मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से संबंधित तैयारियों की जानकारी लेंगे। संभावित स्थलों का निरीक्षण भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को काशी आएंगे।जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपराह्न सवा तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां से सर्किट हाउस जाएंगे। विकास कार्यों की समीक्षा के बाद सीएम साढ़े सात बजे नदेसर स्थित होटल में आयोजित एससीओ देशों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक के दौरान प्रस्तावित रात्रि भोज में शामिल होंगे। रात नौ बजे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शनिवार को मुख्यमंत्री सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.