भूमि की रजिस्ट्री के बदले 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

बूंदी | एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर विभाग की बूंदी यूनिट ने गुरुवार को यह कार्रवाई की। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की बूंदी इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत गई कि भूमि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की एवज में रामकुमार गुर्जर पटवारी, पटवार हल्का धनेश्वर, अतिरिक्त चार्ज गोपालपुरा तहसील तालेड़ा और गोबरीलाल ढोली ग्राम प्रतिहारी, पटवार हल्का गोपालपुरा तहसील तालेड़ा, जिला बूंदी 50 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहे हैं।

जिस पर एसीबी बूंदी इकाई के उप अधीक्षक पुलिस ज्ञानचंद के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर गुरुवार को पुलिस निरीक्षक हरीश भारती द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुए गोबरीलाल ढोली को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रामकुमार गुर्जर पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम फूस पोस्ट धोर, तहसील बसेड़ी, जिला धोलपुर हाल निवासी प्लॉट नं 0 जे 14, कुन्हाड़ी कोटा शहर हाल पटवारी, पटवार हल्का धनेश्वर अतिरिक्त चार्ज गोपालपुरा, तहसील तालेड़ा को भी प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।आरोपी पटवारी रामकुमार गुर्जर ने शिकायत के वेरिफिकेशन के दौरान परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण एक्ट के तहत केस इन्वेस्टिगेशन कर रही है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.