चंडीगढ़ । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने राजनीति से दूर होने की घोषण की है। राम रहीम ने अपने डेरे के पॉलिटिकल विंग को भंग कर अपने अनुयायियों से कहा है कि अब डेरे का कोई राजनीतिक विंग नहीं होगा। इससे पहले पॉलिटिकल विंग फैसला करता था कि चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करना है।
डेरा सच्चा सौदा के पॉलिटिकल विंग का गठन वर्ष 2007 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव से एक साल पहले किया गया था। राम रहीम को 2017 में पहली बार सजा होने के बाद पिछले कुछ चुनाव में डेरा बीजेपी का समर्थन करता रहा है। लेकिन डेरा कभी खुलकर समर्थन नहीं करता है और मतदान से 24 घंटे पहले अपने अनुयायियों को संदेश पहुंचाता रहा है। अब 2024 के लोकसभा चुनाव से 9 महीने पहले डेरा प्रमुख राम रहीम ने पॉलिटिकल विंग भंग करने का फैसला लिया है।
सूत्रों की मानें तब राम रहीम चाहता हैं कि डेरा अब समाजसेवा से जुड़े कामों पर ध्यान दे। राम रहीम के जेल से पैरोल पर बाहर आने को लेकर सियासी पार्टियां बीजेपी पर हमले करती रहती हैं। इसी तरह के विवाद से बचने के लिए राम रहीम ने पॉलिटिकल विंग भंग किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.