भीलवाड़ा | भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में शीतला अष्टमी पर रंग खेलने के बाद बाथरूम में गए दंपती की गीजर की गैस से दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, मासूम बालक बेहोश हो गया। गंभीर हालत में उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार आज शाहपुरा में शीतला अष्टमी पर रंग खेला जा रहा था। एजेंसी मोहल्ला निवासी शिवनारायण (37) व उसकी पत्नी कविता झंवर(35) अपने चार साल के मासू बच्चे विहान के साथ रंग खेलने के बाद बाथरूम में गए। एक घंटे तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों का शंका हुई। दरवाजे को तोड़ा गया तो तीनों बेहोश मिले। गीजर चालू था। तीनों को तुरंत ही जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया। मासूम बालक विहान की हालत गंभीर होने से उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया है।सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार नायक पुलिस दल के साथ चिकित्सालय में पहुंचे। दंपती के शवों को मोर्चरी में रखवाया है। थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि बाथरूम में गीजर से निकली गैस के कारण दंपती का दम घुट गया है। पोस्टमार्टम कराने से ही वास्तविक जानकारी सामने आएगी। मृतका कविता के पीहर पक्ष को भी बुलवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर काफी तादाद में शहरवासी चिकित्सालय और मृतक के घर पहुंचे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.