धौलपुर में जलती चिता से पुलिस ने उतारी महिला की लाश, ससुराल वाले गुपचुप कर रहे थे दाह संस्कार

धौलपुर (राजस्थान)। राजस्थान के धौलपुर में मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 23 वर्षीय एक नवविवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।

सरमथुरा के सर्किल ऑफिसर सुरेश डाबरिया के मुताबिक, ससुराल वालों ने कथित तौर पर पति की अनुपस्थिति में नवविवाहित महिला का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की और मृतक के परिजनों को भी सूचना नहीं दी गई।

महिला की मौत के बारे में जब उसके परिजनों को पता चला तो उन्होंने सरमथुरा थाने को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर चिता पर पानी डालकर आग बुझाई और अधजले शव को अपने कब्जे में लिया।

बता दें कि मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली सोनिया (23) के रूप में हुई है। उसकी शादी पिछले साल सरमथुरा के साहनीपाड़ा निवासी आकाश से हुई थी। अंचल अधिकारी डाबरिया ने बताया कि उसका पति मजदूरी करता है जिसके कारण वह अक्सर घर से दूर रहता है।

पुलिस ने मामले की जांच के लिए एफएसएल (FSL) टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए। वहीं, डाबरिया ने बताया कि अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस बीच पुलिस ने बताया कि मृतका के भाई ने दावा किया है कि ससुराल वालों ने उसकी बहन सोनिया की हत्या की है। सूचना पर सरमथुरा पुलिस मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार को रुकवा दिया।

जबकि पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरमथुरा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा।

मामले की आगे की जांच चल रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.