छतरपुर। अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अब जनसंख्या को लेकर बयान दिया है। छतरपुर में रविवार रात श्रीराम सेवा समिति की ओर से आयोजित रामालय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि जिनके विवाह नहीं हुए वह सुनें। विवाह करें। तीन-चार बच्चे हों, दो बच्चे राम के लिए…। उन्होंने कहा समझदार को इशारा काफी है। हालांकि बाद में उन्होंने कहा बच्चे दो ही अच्छे हैं। इनमें एक राम के नाम कर दो। उनके पिता भी उन्हें राम का काम करने के लिए कहते हैं। उन्होंने छिंदवाड़ा के आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा के एक करोड़ वाले चेलेंज पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। वे पहले ही कह चुके हैं कि अब इस तरह से किसी की बात का जवाब नहीं दिया जाएगा। जलने वाले मुझसे जलते हैं तो जलते रहें। उल्लेखनीय है कि प्रकाश टाटा ने अपनी संस्था आत्म सम्मान मंच, मुंबई की ओर से चुनौती दी है कि यदि वे शास्त्री उनके मन की बात पर्चे पर लिखकर दे दें, तो वे शास्त्री को एक करोड़ इनाम में देंगे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.