मुंबई। अभिनेत्री और कांग्रेस नेता नगमा ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल नगमा के बैंक खाते से एक लाख रुपए गायब हो गए हैं। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 419 66सी और 66डी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगमा के मोबाइल पर 28 फरवरी को एक मैसेज आया, अपना पैन कार्ड अपडेट करा लो नहीं तो नेट बैंकिंग हो जाएगी ब्लॉक इसके बाद नगमा ने मैसेज के साथ आए लिंक पर क्लिक किया। लिंक पर क्लिक करते ही ओटीपी मांगा गया। जैसे ही नगमा ने ओटीपी डाला, उनके बैंक खाते से 99,998 रुपये निकल गए। यह मामला नगमा ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया हैं. पिछले दो हफ्तों में इस तरह के कई अपराध हुए हैं। मुंबई साइबर सेल में 70 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने फर्जी कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए 300 से अधिक सिम कार्डों का पता लगाने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के फर्जी कॉल करने के लिए 5000 से ज्यादा सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह एक संगठित अपराध है। इस तरह के मैसेज लाखों लोगों को भेजे जा चुके हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गिरोह कहां से संचालित हो रहा है और इसमें कितने लोग हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.