राहुल गांधी को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली । लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही को चलाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं राज्यसभा की भी कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों को लेकर भाजपा सांसदों और मंत्रियों ने जोरदार हंगामा किया। सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर जाकर भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी को सदन में आकर इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने पूरे सदन द्वारा राहुल गांधी के बयान का खंडन करने की मांग भी की।

राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है। राहुल ने कहा है कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था तहस-नहस हो रही है और विदेशी ताकतों को यहां पर आकर भारत के लोकतंत्र को बचाना चाहिए, उन्होंने यह कहकर भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंचाने का काम किया है, इसलिए पूरे सदन के द्वारा उनके व्यवहार का खंडन करना चाहिए। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से राहुल गांधी को सदन में आकर माफी मांगने का निर्देश देने की भी मांग की। इस बीच विपक्षी दलों के सांसद अपनी-अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। सत्ताधारी बेंच की तरफ से कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर राहुल गांधी के माफी मांगने की मांग करते रहे।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह की मांग को दोहराते हुए कहा कि राहुल गांधी ने विदेश जाकर संसद और लोकसभा अध्यक्ष का भी अपमान किया है, इसलिए उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी ही चाहिए और पूरे सदन को भी उनके बयान का खंडन करना चाहिए। जोशी ने इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगाए गए आपातकाल और मनमोहन सिंह सरकार के समय राहुल गांधी द्वारा फाड़े गए अध्यादेश का जिक्र करते हुए यह भी पूछा कि उस समय लोकतंत्र कहां था?

पीएम व भाजपा नेताओं ने राहुल के बयान की निंदा की
वहीं गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए बोले कोई व्यक्ति जब देश के बाहर प्रधानमंत्री को अपमानित करता है तो वो देश को अपमानित करता है। जो लोकसभा में घंटों तक वक्तव्य दें और विदेश में जाकर कहें कि लोगों को बोलने नहीं दिया जाता, इस पर लोकसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को उन लोगों से सावधान रहना चाहिए, जो विदेशी धरती से हमारे देश का मजाक उड़ाते हैं। वे हमारे भारत के खिलाफ बात करते हैं, जो लोकतंत्र की जननी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.