ब्रेकिंग
शराब बनाने वाली कंपनी का कमाल, 1 लाख को बना दिया डेढ़ करोड़ एक सवाल का जवाब देने के लिए कितना पानी पीता है ChatGPT? आधी जनता नहीं जानती जवाब अगर सिरहाने रखते हैं ये चीजें, तो आज ही बदल दें अपनी आदतें…इन आदतों से हो जायेंगे बर्बाद! सावन की मेहंदी रचेगी इतनी गहरी पिया भी करेंगे तारीफ, ये सिंपल टिप्स आजमाएं बिहार: आज पटना की सड़कों पर उतरेंगे राहुल-तेजस्वी, साथ मिलकर करेंगे चक्का जाम नवंबर में नोएडा एयरपोर्ट से उड़ेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, कितना बचा रनवे का काम? सौतेली मां को लेकर भाग गया बेटा, शादी भी की, पिता का छलका दर्द, बोले- मेरे सारे अरमान अधूरे रह गए सपा के सबसे मजबूत वोट बैंक पर चोट देने की तैयारी, पंचायत चुनाव से BJP साधेगी 2027 के लिए मुस्लिम सिय... नोएडा में BA पास जूली गिरफ्तार… पहले घरों में बनती थी नौकरानी, फिर कर देती थी हाथ साफ IIT BHU में तीन फ्लोर पर बाथरूम में लगाए थे कैमरे, रिकॉर्ड किए नहाने के वीडियो… छात्रों का थाने में ...
खेल

रोहन बोपन्ना और स्मृति मंधाना को अर्जुन अवार्ड से खेल मंत्री ने किया सम्मानित

नई दिल्ली। खेल और युवा मामलों के मंत्री किरन रिजिजू ने मंगलवार को टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया। गौरतलब है कि पिछले साल 25 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान दोनों को अर्जुन पुरस्कार नहीं मिला था, क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए देश से बाहर थे।

एशियन गेम्स 2018 में टेनिस पुरुष डबल्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले बोपन्ना ने इस दौरान कहा ‘अर्जुन पुरस्कार विजेता के तौर पर पहचान बनाना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं इस पुरस्कार को प्राप्त करके बहुत खुश हूं। खेल मंत्री ने मुझे पुरस्कार से सम्मानित किया और वह भारत में खेल को लेकर बहुत चिंतित हैं।

वर्ष 2018 की आईसीसी विमेंस प्लेयर रही मंधाना ने पिछले साल 12 एकदिवसीय मैचों में 669 रन और 25 टी 20 में 622 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान कहा ‘ यह 8-10 महीने पहले घोषित हो गया था।  मैं वास्तव में इसे लेकर उत्साहित और खुश थी। मैंने कड़ी मेहनत की और उसे अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। आज इसे प्राप्त करने के बाद मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। उम्मीद है कि मैं आगे भी अच्छा प्रदर्शन करती रहूंगी और भारत को मैच जीताती रहूंगी।

रिजिजू ने खेल और देश में योगदान के लिए दोनों खिलाड़ियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘आज मैंने बोपन्ना और मंधाना को पुरस्कार दिए, क्योंकि पिछले साल पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान वे अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में व्यस्त थे और इस वजह से राष्ट्रपति से सम्मान लेने से चूक गए।

बोपन्ना टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए अभ्यास कर रहे हैं और पुरस्कार देकर मैं उनका मनोबल ऊंचा करना चाहता हूं। जबकि, मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अपनी शानदार पहचान बना ली है। वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं और साथ ही कामना करता हूं कि दोनों आगे भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button