ब्रेकिंग
सिवनी जिले में भाजपा के पांच मंडल अध्यक्षों की घोषणा हुई निरस्त, जिला अध्यक्ष मीना बिसेन ने जारी किय... लग गई तुर्की की लंका, पाकिस्तान का साथ देना पड़ा भारी, अब क्या करोगे तुर्किए 7 जन्मों की खाई थी कसम, शादी की 22वीं रात पत्नी ने किया ऐसा कांड… अब पति काट रहा थाने के चक्कर खनन के लिए यमुना पर तटबंध बनाने का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सीईसी से जांच करने को कहा भारत के खिलाफ साइबर जंग की नई चाल, ‘Roar of Sindoor’ रिपोर्ट में खुलासा चैन से न बैठे पाकिस्तान, सीजफायर हुआ लेकिन भारतीय सेना अगले मिशन के लिए तैयार: सेना पाकिस्तानी सेना के दावे को लोगों ने सर्कस कहा, इंटरनेशनल मीडिया में हुई किरकिरी जिस आकाश डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हमलों को रोका, जानिए उसे बनाने वाले डॉ रामाराव ने क्या कहा भारत में बंद होगा तुर्किए की इस कंपनी का हुक्का-पानी! मुंबई एयरपोर्ट पर है स्टॉफ हैंडलिंग का ठेका एक बेटा लंदन में दूसरा दिल्ली… फिर भी अकेली थी मां, मर्डस डे पर बेटी ने किया कॉल तो फ्लैट से निकली म...
देश

अवैध संबंधों के चलते 3 वर्षीय मासूम की दादी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या, गिरफ्तार

नोएडाः जनपद के थाना फेस-2 क्षेत्र में रहने वाली 3 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या थी । जिसके मामले में पुलिस ने बच्ची की दादी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के प्रेमी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के इलाहाबास गांव में 28 दिसंबर को एक निर्माणाधीन मकान में तीन वर्षीय बच्ची मृत अवस्था में मिली थी। बच्ची की दादी ने 25 दिसंबर को थाना फेस-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि वह घर से लापता है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार को हेमंत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी उम्र करीब 55 वर्ष है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि हेमंत तथा बच्ची की दादी नीरज शर्मा के बीच अवैध संबंध थे। हेमंत बच्ची की दादी से शादी करना चाहता था। बच्ची का पिता हत्या के मामले में जेल में बंद है। जबकि उसकी मां उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी।

हरीश चंदर बताया कि अवैध संबंध के बीच बाधा बन रही बच्ची को रास्ते से हटाने के लिए उसकी दादी तथा उसके प्रेमी ने षड्यंत्र रचा। पुलिस ने आज बच्ची की दादी, प्रेमी नीरज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button