ब्रेकिंग
हेमा मालिनी की फिल्म ‘खुशबू’… एक फूल-सी कहानी, जब जितेंद्र संग पर्दे पर हुई गुलज़ार विराट कोहली का ‘दोस्त’ बना पाकिस्तान का नया कोच, IPL से छाप चुका है करोड़ों रुपए ‘मंगल’ को बाजार में हुआ अमंगल, निवशकों के डूबे लाखों करोड़, ये है बड़े कारण खेत में मक्का तोड़ रही थी 11वीं की छात्रा, पड़ोसी पहुंचा और चाकू घोंप कर दी हत्या गूगल ने 10 साल में पहली बार क्यों बदला अपना लोगाे, ये है वजह घर की इस दिशा में पक्षियों की तस्वीर लगाने से क्या होता है? अंडरग्राउंड मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपए देने की तैयारी में पाकिस्तान सरकार, ये है पूरा मामला क्या आप भी हैं करते हैं ओवरथिंक, इन 5 तरीकों से करें कंट्रोल ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?
देश

तीन चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, गाड़ी से घर लाते समय अचानक उठ गया शख्स, बोला- पानी चाहिए

सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में असंभव होने वाली बात संभव होती नजर आई। जहां एक व्यक्ति ने अलग-अलग तीन अस्पतालों के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक की बात सुनकर व्यक्ति के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास के रिश्तेदार गमी में शामिल होने के लिए आ गए। मेरठ से घर लाते समय अचानक व्यक्ति के शरीर में प्राण आ गए और उसने उठ कर पानी मांगा। व्यक्ति काे जिंदा पाकर स्वजन काफी उत्साहित हुए। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

व्यक्ति को जीवित पाकर स्वजन उत्साहित हुए

जिंदगी हो तो मौत भी दस्तक देकर उल्टे पांव लौट जाती है। ऐसा ही वाकया सिंभावली के एक मोहल्ले में हुआ। यहां मोहल्ला सैफी कालोनी निवासी रफीक की पिछले कई दिनों से हालत खराब चल रही थी। शुक्रवार को उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद स्वजन उसे मेरठ के निजी चिकित्सालय में ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को घर ले जाने की सलाह दी, लेकिन स्वजन का मन नहीं माना और वह एक के बाद दो अन्य चिकित्सकों के पास व्यक्ति को लेकर गए, लेकिन तीनों ही चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर घर जाने के लिए कहा।

मौत की खबर रिश्तेदारों को दी गई

स्वजन शव को घर ले आ रहे थे। व्यक्ति की मौत की खबर रिश्तेदारों को दे दी गई। जानकारी पर शोक संवेदना व्यक्त करने आसपास के रिश्तेदार और मोहल्लेवासी भी पहुंच गए, लेकिन जैसे ही स्वजन मृतक का शव क्षेत्र के गांव नवादा के निकट लेकर पहुंचे तो अचानक मृत उठ गया और पानी मांगने लगा। इस सीन को देखकर गाड़ी में मौजूद सभी लोग घबरा गए, लेकिन चिकित्सकों ने जिसको मृत बताया था अब वह पूरी तरह स्वस्थ है।

Related Articles

Back to top button