अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दो भीषण हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जबकि 6 लोग घायल हैं। एक सेल्समैन सड़क किनारे लोगों को कपड़े साफ करने वाले डिटर्जेंट पाउडर के बारे में बता रहा था, तभी अनियंत्रित पिकअप बाइक को टक्कर मारते हुए अन्य लोगों को चपेट में ले लिया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एनएच 27 हाइवे किनारे एक डिटर्जेंट सेल्समैन लोगों को पाउडर दिखा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में एक महिला, एक युवती, एक बच्चा और सेल्समैन की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
दूसरा हादसा कोतवाली रुदौली के भेलसर पास हुआ। सभी डॉक्टर कार से लखनऊ से अयोध्या जिला अस्पताल ड्यूटी करने आ रहे थे। तभी भेलसर पास एनएच 27 हाईवे पर कार-बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर कार पलट गई, जिसमें 3 डॉक्टर और बाइक सवार युवक घायल हो गया। सभी को सीएचसी रुदौली से लखनऊ रेफर कर दिया गया। डॉ. जयसिंह चौरसिया, डॉ. विजय हरी आर्य, डॉ. राजेश मिश्रा घायल, डॉ. जयसिंह चौरसिया की हालत गंभीर है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.