ब्रेकिंग
कितनी अमीर हैं दीपिका पादुकोण? इस काम पर हर साल खर्च करेंगी 73 लाख रुपए हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत इधर रूस ने तालिबान को मान्यता, उधर बांग्लादेशी नेता ने कहा हमें भी चाहिए अफगान वाला निजाम भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं... WhatsApp पर कैसे मिलता है ब्लू टिक? केवल इन लोगों को मिलती है सुविधा बागेश्वर धाम का वो मंदिर जहां आज तक नहीं जला कोई बल्ब… जलाते ही हो जाता है फ्यूज! लैव मैरिज की, फिर देवर से हो गया इश्क; पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या ‘नहीं ट्रैक्टर देंगे तो नहीं होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल, फिर जो हुआ… सोनम-राजा जैसी शंकर-खुशबू की कहानी… यहां पति निकला ‘बेवफा’, पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका; लव मैरिज क... बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा पर मौलाना मदनी का एतराज, बोले- लोकतंत्र के बुनियादी अधिकारों पर हमल...
देश

अब बिहार में आया ओमीक्रोन का पहला मामला, दिल्ली से पटना लौटा शख्स नए वेरिएंट से संक्रमित

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। बता दें कि ओमिक्रॉन की अब बिहार में भी एंट्री हो गई ह। दरअसल,  पटना में एक 26 साल का युवक ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है, युवक हाल ही में दिल्ली से लौटा था. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में युवक विदेश से लौटे अपने रिश्तेदार से मिलने गया था।  स्टेट हेल्थ सोसायटी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय कुमार सिंह ने बिहार में ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि की है. संक्रमित युवक पटना के किदवईपुरी इलाके का रहने वाला है।

संजय सिंह ने बताया कि संक्रमित युवक पटना से लौटने के बाद ही होम आइसोलेशन में है। वहीं देश की बात करें तो अब तक 1200 के करीब ओमिक्रॉन  के केस दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में बृहस्पतिवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढकर 333 हो गयी है। एक महीने पहले प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 35 के आसपास थे और अब इसमें लगभग दस गुना वृद्धि हुई है।

राज्य में कुल मिलाकर 12096 लोग इस घातक वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में इस रोग के कारण किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। प्रदेश में अब तक 7,76,738 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं राज्य में अब तक कोविड रोधी टीकों की 9.93 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button