देश
OMG! JIO के फाइबर केबल में सेंध लगाकर चुराता था डेटा, इंटरनेट का चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद: दिल्ली से सट्टे गाजियाबाद में डेटा चोरी का एक अनूठा मामला सामने आया है। पुलिस ने डेटा चोरी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से राउटर, वायर और अन्य उपकरण जब्त किए हैं।
मामला लोनी इलाके का है। यहां ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस और एसओजी पुलिस ने इंटरनेट चोरी के मामले में सलमान नाम के एक युवक को पकड़ा है। सलमान जिओ कंपनी के फाइबर केबल में सेंध लगाकर डेटा चोरी कर रहा था। पुलिस के अनुसार सलमान जिओ कंपनी के फाइबर केबल में सेंध लगाकर डेटा चोरी करता था और आगे लोगों को कनेक्शन देकर डेटा बेचता था।
पुलिस ने उसके कब्जे से राउटर, वायर और अन्य उपकरण जब्त किए है, जिन्हें वह अन्य लोगों को कनेक्शन देने में इस्तेमाल करता था। पकड़े गए आरोपी के साथ और भी लोग इस चोरी में शामिल हैं, जो लोगों तक चोरी का डेटा पहुंचाते थे।