ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
देश

सात साल बाद ग्रामीण अंचल की सड़कों के लौटेंगे दिन

रायपुर: रायपुर जिले के ग्रामीण अंचलों की सड़कों के दिन लौटने वाले हैं। सात साल बाद इन सड़कों की याद अधिकारियों को आई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत जिले की 15 सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम किया जाएगा। इसके लिए पीएमजीएसवाय के अधिकारियों ने 19 प्रतिशत कम दर पर टेंडर जारी किया है। ठेका एजेंसी अक्टूबर माह से काम शुरू करेगी।

ठेका एजेंसी को एक साल के अंदर काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। पीएमजीएस वाय योजना के अधिकारी का कहना है कि टेंडर जारी कर दिया है। कंपनी ने विलो दर पर टेंडर लिया है। काम में लापरवाही ना हो इसलिए लगातार मानिटरिंग की जाएगी। पीएमजीएसवाय योजना से मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर जिले के अभनपुर, आरंग और तिल्दा ब्लाक में करीब सात साल पहले 15 सड़कों का निर्माण किया गया था।

पीएमजीएसवाय ने आठ करोड़ रुपये का टेंडर निकाला था। ठेका कंपनी ने 19 प्रतिशत कम दर पर ठेका लिया है। सात साल पहले गांव की आबादी के हिसाब से सड़कों की चौड़ाई 3.75 मीटर बनाई गई थी, लेकिन अब आबादी के साथ-साथ वाहनों की संख्या में भी इजाफा हो गया है, जिससे सड़कों की चौड़ाई कम पड़ रही है। सड़कों की हालत भी बेहद खराब हो चुकी है। सड़क बनाकर अधिकारी भूल गए थे। पीएमजीएसवाय योजना के तहत सड़कों के चौड़ीकरण के लिए दस करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। सड़कों की चौड़ाई 5.5 मीटर करने के लिए मंजूरी मिली है।

आस-पास के गांव वालों को मिलेगा फायदा

इन सड़कों पर प्रतिदिन यात्री बसों का संचालन होता है। वहीं कार, टैक्सी, भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। ग्रामीण अंचलों में पिछले दस साल की तुलना में वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस कारण इन मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव वालों को मजबूरी में उबड़-खाबड़ मार्ग से गुजरना होता है। अब इन मार्गों को चौड़ा करने की योजना से लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

इन सड़कों का होगा काम

अभनपुर

– कोल्यारी से लखना मार्ग

– परसदा से अमोदी

– रवेली से कन्हेरा

तिल्दा

– खड़िया से मधईपुर

– कोटा से मोंहदीं

– टी 02 से टांडा

– सिलतरा से मांढर

– सिवनी से सिंगारभाठा

आरंग

– अमेठी से भोतीडीह

– भनसोज से डिगारी

– एनएच06 से पारागांव से राटाकाट

– धमनी से सोनपैरी

– परसदा से सेमरिया

– कुटेला से मोहमेला

– भंडारपुरी से धौराभाठा

– संकरी होने कारण आवागमन में परेशानी

वर्जन

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 15 सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम सात साल बाद किया जाएगा। 19 प्रतिशत कम दर पर टेंडर जारी किया गया है

– आरबी सोनी, ईई, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना

Related Articles

Back to top button