ब्रेकिंग
आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव... VIP ट्रीटमेंट, कई अवॉर्ड… सेना का कैप्टन मानकर जिसे ठोकते थे सलामी, वो रुचिका निकली फर्जी; 23 साल तक... दिल्ली और बॉम्बे HC को एकसाथ बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया गया खाली
मनोरंजन

Indian Idol 12 विवाद को अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया ‘बात का बतंगड़’, बोले- ‘मैंने ख़ुद अमित कुमार से बात की थी’

नई दिल्ली। बीते दिनों ‘इंडियन आइडल 12’ को लेकर एक विवाद हुआ था जब किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने ये बयान दिया था कि मेकर्स ने उनसे जबरदस्ती कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा था। अमित के इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था। कई सिंगर्स ने इस मामले पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी थीं। वहीं अब फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है। अभिजीत का कहना है कि ‘कोई विवाद था ही नहीं, बात का बतंगड़ बनाया गया’।

पीपिंग मून से बात करते हुए अभिजीत ने कहा, ‘कोई विवाद ही नहीं था। मैंने ख़ुद इस मामले पर अमित कुमार से बात की थी, पहली बात उन्होंने कैमरे के सामने को बयान नहीं दिया। न उनका ऐसा कोई वीडियो आया न ऑडियो, लोगों ने उस पर विश्वास कर लिया जो प्रिंट मीडिया से पता चला। वो सब सिर्फ बात का बतंगड़ बनाना था’।

क्या कहा था अमित कुमार ने..

किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड के बाद अमित कुमार ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा था, ‘सच ये है कि कोई भी किशोर कुमार जैसा नहीं गा सकता। आज के लोगों को उनके बारे में कोई आइडिया नहीं है। वो सिर्फ ‘रूप तेरा मस्ताना’ ही जानते हैं। मैंने वही किया जो मुझसे करने के लिए कहा गया था। मुझसे कहा था कि मुझे वहां सबकी तारीफ करनी है चाहें कोई कैसा भी गाए, क्योंकि ये किशोर दा के लिए ट्रिब्यूट था। मैंने उनसे पहले कहा था कि मुझे स्क्रिप्ट का कुछ हिस्सा दिखा दें, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। ‘पैसों की जरूरत सबको होती है, उन्होंने मुझे उतना पैसा दिया जितना मैंने मांगा। तो मैं वहां क्यों नहीं जाता। बस मैं हां एक बात कहना चाहूंगा कि अगर अगली बार कहीं किशोर कुमार को ट्रीब्यूट दिया जाए तो ऐसा कुछ न किया जाए’।

Related Articles

Back to top button