ब्रेकिंग
कितनी अमीर हैं दीपिका पादुकोण? इस काम पर हर साल खर्च करेंगी 73 लाख रुपए हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत इधर रूस ने तालिबान को मान्यता, उधर बांग्लादेशी नेता ने कहा हमें भी चाहिए अफगान वाला निजाम भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं... WhatsApp पर कैसे मिलता है ब्लू टिक? केवल इन लोगों को मिलती है सुविधा बागेश्वर धाम का वो मंदिर जहां आज तक नहीं जला कोई बल्ब… जलाते ही हो जाता है फ्यूज! लैव मैरिज की, फिर देवर से हो गया इश्क; पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या ‘नहीं ट्रैक्टर देंगे तो नहीं होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल, फिर जो हुआ… सोनम-राजा जैसी शंकर-खुशबू की कहानी… यहां पति निकला ‘बेवफा’, पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका; लव मैरिज क... बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा पर मौलाना मदनी का एतराज, बोले- लोकतंत्र के बुनियादी अधिकारों पर हमल...
देश

तटरक्षक बल ने मिनिकाय द्वीप के पास श्रीलंका की तीन नौकाएं पकड़ीं

कोच्चि। भारतीय तटरक्षक बल ने मिनिकाय द्वीप के पास भारतीय जल सीमा में श्रीलंका की तीन मछली पकड़ने वाली नौकाओं को पकड़ लिया। इन नौकाओं पर अवैध संचार उपकरण और नशीले पदार्थ पाए गए हैं। आपत्तिजनक सामान मिलने के बाद संबंधित एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। तीनों नौकाएं आकाश दुवा, चातुन रानी 03 और चातुन रानी 08 पर 19 लोग सवार थे।

पांच मार्च को तीनों नौकाएं संदिग्ध हालत पाई गई थीं। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि तटरक्षक बल के कर्मियों ने नौका में संचार उपकरण का इस्तेमाल और नशीला पदार्थ पाया। पकड़े गए सवारों से पूछताछ के लिए रविवार को नौकाएं विझिांजाम लाई गई। एक नौका के कैप्टन ने स्वीकार किया कि लक्षद्वीप के पश्चिम में करीब 400 नॉटिकल मील दूर एक पाकिस्तानी नौका से उन्होंने 200 किलो हेरोइन, 60 किलो हशीश लिया था। पांच पैकेटों में रखे नशीले पदार्थ को तटरक्षक पोत दिखने के बाद उन्होंने समुद्र में फेंक दिया।

तमिलनाडु में शराब के धोखे में तीन मछुआरों की जान गई

समुद्र में तैरते मिले कंटेनर में बंद तरल पदार्थ को पीने के बाद तीन मछुआरों की मौत हो गई। मछुआरों ने उसे विदेशी शराब समझ कर पी लिया था। मत्स्यपालन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 38 वर्षीय मछुआरे की मौत नौका पर ही हो गई जबकि दूसरे 40 वर्षीय मछुआरे को नागपट्टिनम अस्पताल लाने के बाद मृत घोषित किया गया। तीसरे 26 वर्षीय मछुआरे की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गई। ये तीनों रामेश्वरम क्षेत्र के छह मछुआरों के समूह में शामिल थे।

एक मार्च को सभी कोडिआकरै से समुद्र में उतरे थे। जीवित बचे साथियों ने बताया कि शनिवार को कंटेनर मिला था। उन्होंने उसे खोला और उसमें बंद शराब जैसे तरल पदार्थ को पी लिया। कुछ ही देर बाद तीनों बेहोश हो गए। नौका में सवार जिन मछुआरों ने उसे हाथ नहीं लगाया था, उन्होंने नौका को तट की ओर मोड़ दिया। रविवार सुबह वे तट पर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button