ब्रेकिंग
आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव... VIP ट्रीटमेंट, कई अवॉर्ड… सेना का कैप्टन मानकर जिसे ठोकते थे सलामी, वो रुचिका निकली फर्जी; 23 साल तक... दिल्ली और बॉम्बे HC को एकसाथ बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया गया खाली
सिवनी

मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,मंडला,(सोमेश चौरसिया), जिले के गौरव, पलाश कछवाहा, ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर मंडला का नाम रोशन किया है। ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), गया में कड़ी ट्रेनिंग और अथक परिश्रम के बाद, पलाश ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने परिवार, समाज और पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
पलाश ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प से इस मुकाम को हासिल किया है। उनका यह सफर लगन, मेहनत और समर्पण का एक शानदार उदाहरण है। पलाश के लेफ्टिनेंट बनने से कछवाहा परिवार और समाज में खुशी का माहौल है।
पलाश की सफलता में उनके माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी माता, श्रीमती ममता कछवाहा, जो एक वरिष्ठ अध्यापक हैं, और उनके पिता, किशोर कछवाहा, जो नगरपालिका परिषद मंडला के पूर्व अध्यक्ष हैं, ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें सही राह दिखाई। पलाश ने अपनी इस उपलब्धि से न केवल अपने माता-पिता को सम्मानित किया है, बल्कि उन्हें एक नई पहचान भी दी है।
पलाश की यह सफलता जिले के युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने साबित कर दिया है कि अगर दृढ़ता और मेहनत से काम किया जाए, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button