ब्रेकिंग
आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव... VIP ट्रीटमेंट, कई अवॉर्ड… सेना का कैप्टन मानकर जिसे ठोकते थे सलामी, वो रुचिका निकली फर्जी; 23 साल तक... दिल्ली और बॉम्बे HC को एकसाथ बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया गया खाली
खेल

IND vs PAK: गौतम गंभीर से गालियां खाने वाला पाकिस्तानी क्रिकेटर बोला- गलती मेरी ही थी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे. दुबई के मैदान में होने वाले इस महामुकाबले को लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 15 साल पहले गौतम गंभीर से गालियां खाना वाला ये पूर्व क्रिकेटर अब अपनी गलती मान ली है. इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भी बड़ी बात कही है.

कामरान अकमल ने किया खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल और गौतम गंभीर के बीच साल 2010 में एशिया कप के दौरान जमकर विवाद हुआ था. इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस मामले पर कामरान अकमल ने अब बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट पर बात करते कहा, “ये एक गलतफहमी थी. गौतम बहुत अच्छे इंसान हैं. हम एक इवेंट के लिए साथ में कीनिया गए थे और अच्छे दोस्त बन गए थे”.

उन्होंने बताया कि साल 2010 में हुए एशिया कप मैच में बल्लेबाजी कर रहे गौतम गंभीर एक शॉट चूक गए तो मैंने अपील की. ​​वो अपने आप से इस चूक के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन मुझे लगा कि उन्होंने मुझसे कुछ कहा है. इस तरह गलतफहमी हुई, जिसकी वजह से हमारे बीच विवाद हो गया था”. 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर कामरान अकमल ने अपनी राय रखी.

भावनाओं को काबू में रखना होगा

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने भारत-पाकिस्तान मैच पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण समय को स्वीकार किया, लेकिन कहा कि ये मैच रिश्तों को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. उन्होंने फैंस से स्टेडियम में जिम्मेदारी से पेश आने की भी अपील की.

उन्होंने कहा कि फैंस को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और पूरे मैच का आनंद लेने के लिए एक साथ आना चाहिए. ये पहले जैसा माहौल होना चाहिए. मैं फैंस से अपील करता हूं कि वे अपनी सीमा न लांघें, चाहे वे पाकिस्तान के हों या भारत के. उन्हें मैच को सफल बनाना चाहिए ताकि भारत-पाक मैच आगे भी जारी रहें. उन्होंने कहा कि आक्रामकता भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता का एक हिस्सा है, लेकिन खिलाड़ियों को इस पर नियंत्रण में रखना होगा.

Related Articles

Back to top button