मुख्यमंत्री निःशुल्क ई-स्कूटी वितरण योजना अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न
जिले के 199 मेधावी विद्यार्थी हुए लाभांवित

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार 11 सितम्बर को प्रात: 11:30 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे, कन्वेंशन सेंटर भोपाल में मुख्यमंत्री निःशुल्क ई-स्कूटी वितरण योजना अंतर्गत निःशुल्क ई-स्कूटी वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के शासकीय हायरसेकेण्डरी स्कूलों में अध्ययनरत बालक, बालिकाओं को विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किये जाने पर निःशुल्क ई-स्कूटी वितरण की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी एस एस कुमरे द्वारा बताया गया कि सिवनी जिले में भी जिला स्तरीय मुख्यमंत्री निःशुल्क ई-स्कूटी वितरण योजना अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार 11 सितम्बर को बाहुबली लॉन बारापत्थर सिवनी में प्रातः 11:00 बजे से जनप्रतिनिधियों, पालकों, एवं छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें जिले के 104 बालिका, 95 बालक सहित इस प्रकार कुल 199 विद्यार्थियों को निःशुल्क ई-स्कूटी की राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की गई, जिलास्तरीय कार्यकम में मुख्य अतिथि द्वारा 20 छात्र/छात्राओं को प्रतिकात्मक रुप से स्कूटी की चाबी सौंपी गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सभी के द्वारा देखा एवं सुना गया।
उन्होंने बताया कि आयोजित नि:शुल्क ई-स्कूटी वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत सिवनी श्रीमति मालती मुकेश डेहरिया, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सिवनी लालजीराम मीणा, डी.पी.सी. सिवनी महेश बघेल, सहायक संचालक आर. पी. पाटिल, सहायक संचालक आर. आर. मेहता, संजीव राय, ए.पी.सी. एम.के. सैयाम, वि.शि.अधि. सिवनी, एम. के. गौतम, प्राचार्य शास. उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी, विमल ठाकुर, प्राचार्य सांदीपनी विद्यालय सिवनी, श्रीमति रश्मि राय, प्र. प्राचार्य, म.ल.बा.क.उ.मा.वि.सिवनी, रश्मि गौर, प्राचार्य शास. हाईस्कूल महात्मा गांधी सिवनी, मो. नासिर सिद्दीकी, प्र. प्राचार्य शास.उ.मा.वि. उर्दू सिवनी की उपस्थिति रही।