सिवनी
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर 2025 को नगर पालिका के मानस भवन में होगा वार्ड प्रभारियों ने नागरिकों को वितरित किये 77 लाख रूपये के कुल 2500 बिल

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी: एतद् द्वारा आम नागरिको को सूचित किया जाता है कि 13 सितम्बर 2025 को नगर पालिका के मानस भवन में प्रातः 11 बजे से सायं 05 बजे तक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। जिसमें नागरिकगण संपत्तिकर एवं जलकर करों का भुगतान कर अधिभार ;सरजार्च में प्रदाय की जा रही छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसी तारतम्य में नगर पालिका सिवनी के वार्ड प्रभारियों के द्वारा 77 लाख रूपये से अधिक राशि के लगभग 2500 नागरिको के बिल तैयार कर बकाया राशि के भुगतान करने हेतु बिलों को वितरित किया गया है।
नगर पालिका सीएमओ द्वारा नागरिको से अपील की गई है कि नागरिकगण अपने बकाया करों का भुगतान नेशनल लोक अदालत में पहुंचकर करें एवं शासन द्वारा अधिभार ; सरजार्च में प्रदाय की जाने वाली छूट का लाभ प्राप्त करें।