ब्रेकिंग
सिवनी में नवरात्रि की धूम: पंडालों की सजावट शुरू, मूर्तिकार मूर्तियों को दे रहे अंतिम रूप एशिया कप की आड़ में पनप रहा क्रिकेट सट्टे का कारोबार, पुलिस की ढिलाई से बुकी बेखौफ आवारा कुत्तों का आतंक, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप भाजपा-कांग्रेस की झूठ की जुगलबंदी बेनक़ाब,पंजाब सरकार ने SDRF का डेटा जारी कर बताया, 2022 से अब तक स... फाज़िल्का बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार और समाजसेवियों के प्रयास से आई राहत, मंत्री तरुणप्रीत सिंह ... पंजाब के साथ सौतेली माँ जैसा सुलूक, सिर्फ़ 1600 करोड़ देकर PM मोदी ने पंजाबियों के ज़ख़्मों पर छिड़क... विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण मंडला के पलाश बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले और परिवार का नाम रोशन किया खाद लेने आए गरीब किसान पर टूट पड़े पुलिसवाले, पीट-पीटकर बना दिया ‘लंगड़ा गुब्बारे बेचने वाले निकले चोर, फिल्म डायरेक्टर के बंगले में घुसे, आंख खुलने पर मचाया शोर… उल्टे पांव...
मध्यप्रदेश

शिवपुरी: ससुराल की जमीन नहीं चाहिए, दामाद ने किया इनकार, सुनते ही भड़क गया उसका बेटा, पिता को मार डाला

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुए हत्या को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की हत्या उसी के बेटे ने अपने साले के साथ मिलकर की थी. हत्या जमीन के विवाद को लेकर की गई थी. पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी बंटवारे में मां के नाम मिली नाना के जमीन को लेना चाहता था, लेकिन पिता इससे इनकार कर रहा था. इसकी वजह से बेटे ने हत्या की वरदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी पुत्र और उसके साले को गिरफ्तार कर उन दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

मामला जिले के नरवर थाना के अंतर्गत सतनवाड़ा रोड पर स्थित गोलखांद दरगाह के पास का है. यहां एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला था. मृतक की पहचान 50 वर्षीय धनीराम कुशवाह ग्राम पोहा निवासी वार्ड क्रमांक-9 नरवर के रूप में की गई थी.

बेटे ने रिश्तेदारों पर जताया संदेह

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त होने के बाद जब जांच को आगे बढ़ाया. इस दौरान मृतक के पुत्र घनसुंदर उम्र 21 साल ने बताया कि उसके पिता 1 सितम्बर की दोपहर करीब 3 बजे घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. उसने संदेह जताया कि उसके पिता खजाना खोदने पर विश्वास करते थे. संभवत: किसी ने खजाना खोदने के लिए ही उनकी हत्या की है. मृतक के पुत्र ने अपने ही कुछ रिश्तेदारों पर हत्या का संदेह जताया. पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

पुलिस को बेटे पर हुआ शक

इस दौरान पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने दोबारा घटना स्थल से मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल के आसपास की मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया तो संदेह की सुई मृतक के पुत्र घनसुंदर की ओर ही घूम गई.

बेटा निकला हत्यारा

पुलिस ने जब उसे उठाकर पूछताछ शुरू की तो उसने पिता की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि अपने साले अंकित के साथ मिलकर उसने वारदात को अंजम दिया. उसने बताया कि उसकी मां को नाना की जमीन में से बंटबारे के बाद करीब पांच बीघा जमीन मिला थी.

वह बंटबारे में मिलने वाली जमीन लेना चाहता था, लेकिन उसके पिता इमरतलाल जमीन को लेने के पक्ष में नहीं थे. इसके चलते बंटबारे में मिलने वाली जमीन को लेने के लिए उसने पिता को रास्ते से हटा दिया. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button