टेक्नोलॉजी
AI की मदद से आम आदमी बना सकता है परमाणु बम, AI के ‘गॉडफादर’ ने दी चेतावनी

जहां देखो हर तरफ बस एआई का डंका बज रहा है क्योंकि घंटों का काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से चुटकियों में पूरा हो जाता है. लेकिन AI जितना फायदेमंद है उतना ही ये मानवता के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. कुछ समय पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि चैटजीपीटी के कारण एक 16 साल के बच्चे ने सुसाइड कर लिया तो वहीं एक बेटे ने एआई टूल के बहकावे में आकर मां का कत्ल कर दिया.
इन मामलों के सामने आने के बाद पिछले कुछ समय से एआई टूल्स के कारण लोगों में चिंता का माहौल है. अब AI Godfather कहे जाने वाले जेफ्री हिंटन (Geoffrey Hinton) ने भी एआई के संभावित नुकसान के बारे में चेतावनी देते हुए आगाह किया है.